Sunday, May 19th, 2024

कोरोना: राजधानी में 10 महीने बाद पहली बार 100 से कम मामले

नई दिल्ली
कोरोना महामारी से जूझ रहे दिल्लीवालों के लिए राहत की खबर है। राजधानी में लगातार संक्रमण की रफ्तार कम हो रही है। कोरोना महामारी के 10 महीने बाद पहली बार 100 से कम 96 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, रिकवरी रेट 98.05%, डेथ रेट 1.71% और एक्टिव केस 0.23 फीसदी हैं। इनके आधार पर कहा जा सकता है कि दिल्ली में यह महामारी अब अपने अंतिम चरण में है, जहां 98 फीसदी से ज्यादा की रिकवरी है और एक चौथाई से भी कम एक्टिव केस हैं। यही वजह है कि दिल्ली में अब स्थिति नॉर्मल होने की दिशा में है और सरकार ने तत्कल प्रभाव से हेल्थकेयर सर्विसेज को नॉर्मल करने का आदेश दे दिया है। बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 96 नए मामलों की पुष्टि हुई, जो पिछले 10 महीने में सबसे कम हैं। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने खुद ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है और लिखा है कि बुधवार को दिल्ली में सिर्फ 37 नए लोगों को एडमिट किया गया, जिसमें से 12 लोग दिल्ली से बाहर के हैं। हालांकि मंत्री ने अभी भी लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है, ताकि लोग खुद सुरक्षित रहें। दिल्ली में पहली बार पिछले साल 2 मार्च को कोविड की पुष्टि हुई थी। इसके बाद धीरे-धीरे संक्रमण की रफ्तार में तेजी आनी शुरू हुई, लेकिन अप्रैल तक स्थिति कंट्रोल में थी। रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में पिछले साल 30 अप्रैल को 76 मामले सामने आए थे। 1 मई को दिल्ली में 24 घंटे के अंदर 223 मामलों की पुष्टि हुई थी। उसके बाद से दिल्ली में लगातार कोविड संक्रमण की रफ्तार तेज रही और पहली बार इस साल 27 जनवरी को 96 मामलों की पुष्टि हुई है। 

Source : Agency

आपकी राय

14 + 13 =

पाठको की राय